बांका. सदर थाना क्षेत्र के ककना गांव से पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष् राकेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी सोनू कुमार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज था. जिसमें आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर करते हुये न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. — नशे की हालत में युवक गिरफ्तार बांका. सदर थाना क्षेत्र के बिषहारा गांव से पुलिस ने नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया है कि उक्त गांव निवासी अमन कुमार नशे की हालत में आमलोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया. बाद में मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद न्यायालय भेज दिया. — बाइक दुर्घटना में शिक्षक जख्मी बांका. शहर के अलीगंज मुहल्ले में बाइक दुर्घटना में एक शिक्षक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार अलीगंज निवासी रजनीश कुमार बाइक से बाजार जा रहा था. इसी क्रम में सड़क पर बने गड्डे में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने जख्मी का इलाज किया. — दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी बांका. सदर थाना क्षेत्र के भोलारायडीह गांव में दो पक्षों के बीच हुए जमीन विवाद में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी श्रीदेव यादव व गोविंद यादव के बीच जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हो रही थी. इसी दौरान मामला इतना बढ़ गया कि गोविंद यादव की ओर से मारपीट शुरु कर दिया. जिसमें श्रीदेव यादव का पुत्र अमित कुमार जख्मी हो गया. जख्मी का उपचार सदर अस्पताल में किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें