अमरपुर. थाना क्षेत्र की शोभानपुर पंचायत अंतर्गत कटोरिया गांव से पुलिस ने रविवार को लोडेड एक कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति उक्त गांव निवासी शहबाज बकाली बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, शहबाज बकाली अपने घर के सामने सड़क पर कट्टा लहराकर ग्रामीणों में दहशत फैला रहा था. इसकी सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही शहबाज घर के अंदर भाग गया और हथियार को छिपा दिया. हालांकि, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, इसके बाद शहबाज की निशानदेही पर घर से लोडेड कट्टा बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें