नौकरी का झांसा देकर महिला बेचने का आरोप

नौकरी का झांसा देकर महिला बेचने का आरोप

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | July 21, 2025 10:08 PM
an image

चांदन. बिरनिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर दो की महिला वार्ड सदस्य के पुत्र कुंदन कुमार पर गांव के ही एक महिला को स्कूल में रसोईया पद पर नौकरी का झांसा देकर 50 हजार में बेचने का मामला थाना पहुंचा है. इधर महिला के पति के बयान पर थाना में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है. बीते आठ दिनों से गायब महिला की खोज में लगे परिजनों को उस महिला ने फोन पर सारी जानकारी दी. फिर महिला के पति ने थाना में मामला दर्ज कराकर पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. इधर चांदन पुलिस ने महिला वार्ड सदस्य के पुत्र कुंदन कुमार को थाना बुलाकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है. बिरनियां पंचायत के सुपाहा गांव निवासी उक्त महिला के पति ने बताया है कि उसकी पत्नी को कुंदन कुमार स्थानीय विद्यालय में रसोईया की नौकरी का झांसा देकर बीते सोमवार को बेलहर थाना अंतर्गत उसके मायके आधार कार्ड सुधार के लिए भेजा. जब वह वापस आ रही थी, तो उसे चांदन बाजार से घर जाने के दौरान रास्ते से साजिश के तहत गायब कर उसे एक दलाल के पास बेच दिया. जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व से भी मानव तस्करी के आरोपी पहाड़पुर निवासी गिरधारी तांती के घर तीन दिन पूर्व से ही लखनऊ का तीन व्यक्ति आकर रुका था. गिरधारी तांती के साथ पूरे गांव में भ्रमण कर कुछ लोगों से परिचय लिया था. उसी व्यक्ति से गिरधारी की मिलीभगत से इस महिला को बेचने का मामला दोनों ने तय किया था. पति ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी को बेहोश कर लखनऊ ले जाया गया है. इस बात का खुलासा पीड़ित महिला ने दूसरे के फोन से अपने पति को पूरी जानकारी दी है. ग्रामीणों ने बताया कि मानव तस्करी के मामले में पूर्व में भी गिरधारी जेल जा चुका है. इधर पीड़ित महिला के पति ने बेलहर विधायक मनोज यादव से मिलकर पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई. विधायक मनोज यादव ने त्वरित संज्ञान लेते हुए बेलहर एसडीपीओ व चांदन थानाध्यक्ष से संपर्क कर लापता महिला की शीघ्र बरामदगी एवं दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि पति के बयान पर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. महिला की बरामदगी को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पडताल कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version