अमरपुर विस : 54803 मतदाताओं का वोटर लिस्ट से कटेगा नाम

जिन मतदाताओं का नाम कट रहा है, पार्टी प्रतिनिधि को उपलब्ध करायी उसकी सूची

By SHUBHASH BAIDYA | July 19, 2025 7:52 PM
an image

प्रतिनिधि, बांका. विगत दिनों निर्वाचन से संबंधित राजनीतिक दलों की बैठक में जिन मतदाताओं का नाम कट रहा है, उसकी सूची पार्टी प्रतिनिधि को उपलब्ध करायी गयी. इस संदर्भ में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह ने बताया कि सिर्फ अमरपुर विधानसभा में लगभग 54803 मतदाताओं के नाम की सूची दी गयी है, जिनके नाम कटने की संभावना है. जबकि बीएलओ द्वारा काम अभी भी जारी है. अनुमान है कि बड़ी संख्या के मतदाताओं का नाम बांका जिला में कट जायेगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने लंबे संघर्ष के बाद अपने नागरिकों को मतदाता बनाया था और लोकतंत्र और गणतंत्र की स्थापना की थी. ऐसे में अगर उचित जांच और पर्याप्त समय के अभाव में यदि मतदाताओं के शिकायतों का निवारण नहीं किया जाता है तो यह लोकतंत्र में जनमत का अपहरण है. ऐसी गंभीर स्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी ने पंचायत अध्यक्षों की एक आपात बैठक बुलायी और उन्हें नये मतदान केंद्रों की जानकारी के साथ जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से कटने की संभावना है, इसे रोकने के लिए विचार किया गया. उनसे कहा गया कि वे बीएलओ से मिलें. स्थानीय मतदाताओं को जागरूक करें, जो अपने मतदान केंद्र से किसी कारणवश अभी दूर हैं, उनकी सूचना को एकत्रित कर बीएलओ को दें. भारतीय लोकतंत्र की भावना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने पंचायत अध्यक्षों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक सक्रिय हों, और अधिकांश मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पुनः स्थापित कर भारतीय लोकतंत्र की रक्षा में अपना योगदान दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version