भोरसार गांव में धूमधाम से मनायी गयी आंबेडकर जयंती

भोरसार गांव में धूमधाम से मनायी गयी आंबेडकर जयंती

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | April 24, 2025 10:19 PM
an image

प्रभारी प्रमुख, पूर्व प्रमुख व मुखिया प्रतिनिधि ने श्रद्धा-सुमन किए अर्पित कटोरिया. प्रखंड के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत भोरसार गांव के तुरी टोला में गुरुवार की देर शाम भारत रत्न सह संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ. समाजसेवी चमरू तुरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव, पूर्व प्रमुख बबलू कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश्वर यादव व भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला संरक्षक बैजनाथ दास आदि ने बारी-बारी से बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के सिद्धांतों व आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया. साथ ही कहा कि वे सभी वर्ग के लोगों के मसीहा थे. जयंती कार्यक्रम का संचालन विजय दास ने किया. इस मौके पर चमरू तुरी, लालमुनी दास, राजेश सिंहा, राकेश सिंहा, प्रदीप तुरी, रमेश तुरी, पंकु तुरी, झुपर तुरी, हरि तुरी, गोथरो तुरी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version