बिहार के मंदार हिल स्टेशन पर मिला लावारिस शव, प्रभात खबर की पहल पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Bihar News: मंदार हिल रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव सिटिंग बेंच पर संदिग्ध हालत में मिला. स्थानीय लोगों की सूचना और प्रभात खबर की सक्रिय पहल पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि स्टेशन व रेलवे पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठे हैं.

By Abhinandan Pandey | May 31, 2025 3:27 PM
feature

Bihar News: (संजीव पाठक की रिपोर्ट) बिहार के बांका जिले के मंदार हिल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर करीब 18-19 वर्षीय युवक का लावारिस शव शनिवार को बरामद किया गया. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या एक के पैनल रूम से करीब 50 मीटर आगे एक सिटिंग बेंच पर युवक का शव पड़ा हुआ था. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा बांका से शव वाहन को बुलाया गया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया.

प्रभात खबर की पहल पर शव को उठाया जा सका

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह युवक शुक्रवार की रात से ही स्टेशन परिसर पर घूम रहा था. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबल ने भी युवक को स्टेशन परिसर पर बैठा देखा था. उस वक्त आरपीएफ के द्वारा किसी पैसेंजर ट्रेन में युवक को बैठ जाने की सलाह दी गई थी. सुबह में युवक का शव प्लेटफार्म संख्या एक के सिटिंग बेंच पर पड़ा हुआ मिला. मौत के बाद भी उसके शव को उठवाने की जहमत स्टेशन सुपरिटेंडेंट संजीव स्नातक अथवा ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के कांस्टेबल सचिन कुमार और शिवनंदन कुमार के द्वारा नहीं की गई. और ना ही इस दिशा में कोई उपाय किया गया. रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस आने के बाद भी शव को उठाने में आरपीएफ अथवा रेल कर्मियों के द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया.

स्थानीय लोगों द्वारा प्रभात खबर को दी गई सूचना

स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना प्रभात खबर को दी गई. मौके पर पहुंचकर प्रभात खबर प्रतिनिधि के द्वारा इसकी पड़ताल की गई और इसकी सूचना मालदा डिवीजन के डीआरएम, डीआरएम के पीआरओ रूपा मंडल और भागलपुर रेल थानाध्यक्ष को प्रभात खबर प्रतिनिधि के द्वारा मोबाइल के जरिए दी गई. इसके बाद स्टेशन अधीक्षक के साथ-साथ आरपीएफ कांस्टेबल को कड़ी फटकार लगी जिसके बाद आनन फानन में सभी हरकत में आ गए. स्टेशन सुपरिंटेंडेंट के द्वारा इसकी सूचना रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार को दी गई. रेफरल प्रभारी के निर्देश पर डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा मंदार हिल स्टेशन पहुंचे और सिटिंग बेंच पर पड़े युवक की पड़ताल कर उसे मृत घोषित किया.

मंदार हिल स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे

मालदा डिवीजन का महत्वपूर्ण स्टेशन मंदार हिल इन दिनों भगवान भरोसे है. रेलवे के द्वारा यहां पर सुरक्षा के लिए आरपीएफ के दो-दो कांस्टेबल की तैनाती की गई है. लेकिन पुलिस बल की संख्या कम रहने के कारण इतने बड़े स्टेशन पर सुरक्षा दे पाना नामुमकिन हो पाता है. शनिवार को जिस युवक का शव मन्दार हिल स्टेशन परिसर पर पड़ा मिला. वह शुक्रवार की पूरी रात स्टेशन पर ही था. स्टेशन परिसर पर बैठे इस युवक से अगर आरपीएफ के द्वारा पूछताछ की जाती और उसकी हरकत पर नजर रखी जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी. युवक की मौत कैसे हुई यह भी अभी रहस्य बना हुआ है.

स्टेशन परिसर पर उचक्कों का लगा रहता है जमावड़ा

मालूम हो की स्टेशन परिसर पर आए दिन असामाजिक तत्वों और उचक्कों का जमावड़ा लगा रहता है. चारों ओर से खुला रहने की वजह से स्टेशन परिसर पर अक्सर मोटरसाइकिल और साइकिल लेकर के भी लोग प्रवेश कर जाते हैं. प्लेटफार्म संख्या दो पर अक्सर नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है. ऐसे में यहां से अन्य जगह पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा भी भगवान के भरोसे है. इस मामले में भागलपुर रेल थाना के थानाध्यक्ष से जब बात की गई उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही वरीय अधिकारियों को भी इस परेशानी से अवगत कराया जाएगा.

Also Read: ‘आतंकवाद जब भी फन उठायेगा, भारत बिल से निकाल उसे कुचल देगा…’, बिहार से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version