शंभुगंज. शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर कुर्मा पैक्स गोदाम के पास गुरुवार की देर रात बाइक से गिरकर एक कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार बंगाल राज्य के बर्दमान जिला अंतर्गत अंडाल का कांवरिया संजय वर्मा पिता स्व. शिवनंदन वर्मा अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर देवघर जाने के लिए शंभुगंज के रास्ते सुल्तानगंज जल भरने जा रहा था. कुर्मा पैक्स गोदाम के पास चलती बाइक से गिरकर संजय वर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद जख्मी को इलाज के लिए साथियों द्वारा सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. इसके बाद फिर परिजन भागलपुर आये और वहां से इलाज के लिए सीधा बंगाल के दुर्गापुर लेकर चले गये, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बतायी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें