एपीएचसी जयपुर का हुआ राज्यस्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणीकरण

एपीएचसी जयपुर का हुआ राज्यस्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणीकरण

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | April 24, 2025 10:13 PM
feature

क्षेत्रीय अपर निदेशक भागलपुर के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम ने की जांच कटोरिया/जयपुर. क्षेत्रीय अपर निदेशक भागलपुर प्रमंडल के निर्देश पर गुरुवार को कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जयपुर स्थित जियन साह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का दो सदस्यीय इंटरनल एसेसर टीम ने निरीक्षण किया. इस क्रम में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राज्यस्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर सात बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की गयी. जयपुर पहुंची इंटरनल एसेसर की टीम में भागलपुर के डीसीक्यूए डा प्रशांत कुमार व भागलपुर के मोहद्दीनगर यूपीएचसी की अर्बन हेल्थ एकाउंट असिस्टेंट स्मृति शामिल थे. एनक्यूएएस प्रमाणीकरण का मुख्य उद्येश्य स्वास्थ्य संस्थान को सशक्त करना है. जिसमें प्राथमिकता के आधार पर आकस्मिकी एवं ट्रामा से संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों का एसेस्मेंट आदि सुनिश्चित करना है. चूंकि विगत माह सडक सुरक्षा के विषय पर बिहार सरकार की विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मुख्य राजमार्गों के निकट में अवस्थित स्वास्थ्य संस्थानों की समीक्षा कर उन स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ करना हे. जिससे इन संस्थानों को फर्स्ट रिस्पांस सेंटर के रूप में घोषित किया जा सके. इस मौके पर रेफरल अस्पताल कटोरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार, बीसीएम मुकेश कुमार के अलावा सभी चिकित्सक, सीएचओ व एएनएम मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version