प्रतिनिधि, बौंसी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार के द्वारा डीपीआरसी भवन में बुधवार को नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को कई निर्देश दिये गये. डीपीआरसी भवन में नगर अध्यक्ष कोमल भारती के साथ-साथ नगर पंचायत के सभी 21 वार्ड के वार्ड प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर गहन मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में सहयोग देने की अपील की. बताया गया की 26 जुलाई तक संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जायेगा. इस समय अवधि के दौरान एब्सेंट, शिफ्टेड या डेड (एएसडी) विषय पर कार्य करने की बात बतायी गयी. बताया गया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 2003 के मतदाता सूची को प्राथमिकता दी जानी है. नये मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए उनकी जन्म तिथि का वर्ष 1987 होना अनिवार्य है. नगर क्षेत्र के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र में कोई मतदाता अगर छूट रहा है तो बीएलओ के माध्यम से वैसे मतदाताओं का सत्यापन कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का निर्देश दिया गया. साथ ही मृत मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से भी हटवाने के बारे में जानकारी दी गयी. इस मौक़े पर वार्ड पार्षद नवनीत कुमार, संजय यादव, मृणाल आनंद, गुलशन सिंह पूर्व सरपंच अमित सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें