बीडीओ ने आवास सहायक व वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी के लिए थाना में दिया आवेदन

प्राथमिकी के लिए थाना में दिया आवेदन

By SHUBHASH BAIDYA | May 20, 2025 9:51 PM
an image

धोरैया. प्रखंड के ग्राम पंचायत महिला विशनपुर की वार्ड संख्या 10 निवासी बीबी जुमेरा खातुन, पति मो. आलमगीर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आवास की पहली किस्त के उपरांत जबरन वसूली का गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर बीडीओ रश्मि भारती ने धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. बीबी जुमेरा खातून के अनुसार प्रथम किस्त की 40 हजार की राशि मिलने के बाद ग्राम पंचायत महिला विशनपुर के वार्ड संख्या 9 के वार्ड सदस्य मो. शमसाद व आवास सहायक मनोवर आलम ने उनसे डरा-धमकाकर 20 हजार रुपए वसूल लिए. इसके अतिरिक्त, दूसरी किस्त जारी करने के बदले 10 हजार रुपए की और मांग की जा रही है. इस संदर्भ में पीड़िता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, धोरैया तथा जिला पदाधिकारी, बांका के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है. इसके साथ ही उन्होंने निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बांका के समक्ष भी उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया है. बीडीओ ने बताया कि प्राप्त आवेदन और बयान से स्पष्ट होता है कि यह कृत्य भ्रष्टाचार एवं कदाचार की श्रेणी में आता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ द्वारा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन देकर जांच आरंभ कर दी गयी है. बीडीओ ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर वार्ड सदस्य मो. शमसाद और आवास सहायक मनोवर आलम के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version