बेलहर. थाना क्षेत्र के रंगमटिया गांव के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध अवैध रूप से ग्रामीण सड़क पर अतिक्रमण कर घर बनाने का आरोप लगाया है. ग्रामीण प्रमोद यादव, मुकेश यादव, प्रमिला देवी, कविता देवी, महेंद्र यादव, केवल यादव, राजेंद्र यादव, रीता देवी, रघु कुमार यादव, सुभाष यादव, नाइट यादव, उदय यादव आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि गांव के ही नुनुलाल यादव एवं नितन यादव के द्वारा ग्रामीण सड़क जो बिहार सरकार की जमीन है तथा नक्शा में भी सड़क है, उसे उक्त व्यक्ति जबरन सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर घर बना रहा है. विरोध करने पर हम लोगों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए. फिर पुलिस को सूचना दी गई तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काम बंद कराया.
संबंधित खबर
और खबरें