आरिफ-एलेवन बसमत्ता ने चैंपियन ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

आरिफ-एलेवन बसमत्ता ने चैंपियन ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | June 10, 2025 9:46 PM
an image

फाइनल मैच में एनसीसी डहुआ टीम को सौ रनों से दी शिकस्त कटोरिया. प्रखंड के बसमत्ता गांव में संचालित बसमत्ता प्रीमियर लीग सीजन-थ्री का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. जिसमें एनसीसी डहुआ टीम को एक सौ रनों से शिकस्त देकर आरिफ-एलेवन बसमत्ता टीम ने टूर्नामेंट के चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डहुआ टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बसमत्ता की टीम ने 15 ओवर में 204 रन बनाए. जिसमें राजा ने 66 रन, अब्दुल 50 रन व आकाश ने 44 रन बनाए. निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए डहुआ की टीम 15 ओवर में 104 रनों के स्कोर पर ही सिमट गयी. आरिफ-एलेवन बसमत्ता की टीम 100 रनों से विजयी घोषित हुई. फाइनल मैच में मेन ऑफ दि मैच का खिताब अब्दुल को मिला. उसने 50 रन बनाए व 3 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट भी चटकाए. मेन ऑफ दि सिरीज का खिताब आकाश को मिला. टूर्नामेंट के चैंपियन टीम को समाजसेवी वीरेंद्र कुमार यादव के हाथों पांच हजार रूपये का नकद पुरस्कार व वीनर ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि रनर टीम को पूर्व पंसस मकसूद अंसारी के हाथों तीन हजार रूपये नकद व रनर ट्रॉफी प्रदान किया गया. मेन ऑफ द सिरीज का खिताब कलाम हसन के हाथों दिया गया. जबकि मेन ऑफ द मैच का खिताब असगर अंसारी ने प्रदान किया. मैच में अंपायर की भूमिका अब्दुल व गुफरान ने निभायी. जबकि स्कोरिंग मो असफाक ने की. इस मौके पर आरिफ, अबू तालिब, इमरान,, इब्राहिम, इरफान, फिरोज, सरफराज, नदीम, अफजल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version