पंजवारा. बाराहाट मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में एक आभूषण कारोबारी के घर देर रात पांच हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर नकदी सहित सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपया बतायी जा रही है. घटना के बाद से पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार घटना बीती देर रात करीब 2 बजे की बतायी जा रही है. स्वर्ण व्यवसायी ओम प्रकाश चौधरी के घर 5 हथियारबंद अपराधी दीवाल फांद कर घर में घुस गये. बताया जा रहा है कि पांचों अपराधियों ने घर की तिजोरी को तोड़ते हुए उसमें रखे नकदी व सोने चांदी के आभूषण लेकर वहां से फरार हो गये. जब चोर वहां से भाग रहे थे तो घर के लोग जग गये. उन्होंने सभी का पीछा किया. इसके बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से चोरों ने दो राउंड हवा में फायरिंग भी की. जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को मिली लोगों का हुजूम पीड़ित के घर पर उमड पड़ा. देखते ही देखते बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. प्रशासन की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया. जिसके बाद थानाध्यक्ष महेश कुमार ने मामले की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दी. जिसके बाद एसपी उपेंद्रनाथ शर्मा, एसडीपीओ अर्चना कुमारी, बौंसी सर्किल के इंस्पेक्टर राज रतन सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से पूछताछ की. एसपी के पूछताछ में ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि वह लोग नियमित क्रिया करके भोजन आदि कर रात्रि में सोने गये थे. इसी दौरान जब घर में कुछ गिरने की आवाज हुई तो घर के सदस्य जग गये और उन्होंने देखा कि जिस घर में आभूषण आदि रखने के लिए तिजोरी बनी हुई थी. वह खुला हुआ था उन्होंने देखा कुछ आदमी घर से निकलकर भाग रहे हैं. जिसका पीछा किया गया तो उन्होंने हवा में फायरिंग की. जिसके बाद वह वापस लौट गये.
संबंधित खबर
और खबरें