मानदेय बढ़ाने की मांग को ले आशा ने किया प्रदर्शन

स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में बुधवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 14 सुत्री मांगो को लेकर प्रखंड आशा संघर्ष समिति के बैनर तले आशा व ममता वर्करों ने धरना देते हुये प्रदर्शन किया

By SHUBHASH BAIDYA | July 9, 2025 8:14 PM
feature

अमरपुर. स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में बुधवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 14 सुत्री मांगो को लेकर प्रखंड आशा संघर्ष समिति के बैनर तले आशा व ममता वर्करों ने धरना देते हुये प्रदर्शन किया. इस आशा वर्करों ने थाली पीटकर बिहार सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. समिति के उपाध्यक्ष वंदना कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार आशा वर्करों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. गत वर्ष आशा वर्करों को बिहार सरकार ने मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक मामले में कोई पहल नहीं हुई है. अगर जल्द ही आशा वर्करों की मांगो को पुरा नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को सबक सिखाया जायेगा. वहीं ममता सोनी कुमारी ने कहा कि हमलोगों को सही हक नहीं मिल रहा है. मौजूद वक्ताओं ने ममता व आशा वर्करों की मानदेय बढ़ने, नियमित करने की मांग की. इस मौके पर समिति के मंत्री सुमन देवी, कोषाध्यक्ष पिंकी देवी, किरण देवी, ममता कौशल्या देवी, सुनीता देवी, शीला देवी सहित दर्जनों ममता व आशा वर्कर आदि मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version