शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मंझगाय गांव में घरेलू विवाद को लेकर पुत्रवधु ने सास को गाली-गलौज करते हुए गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार मंझगाय गांव की ममता देवी पति सीताराम यादव घर में अकेली थी. जहां उसके पति सीताराम यादव अपने पुत्र राहुल कुमार के साथ बहियार गये थे. इसी दौरान घरेलू विवाद में महिला ममता देवी को उसके ही पुत्रवधू महिमा देवी ने गाली-गलौज करते हुए गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. जहां महिला के चीखने चिल्लाने पर पड़ोस के लोग दौड़े तब जाकर महिला की जान बची. जिसके बाद पीड़िता ममता देवी को लेकर जख्मी हालत में परिवार के सदस्य थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पुत्रवधू महिमा देवी पति राहुल कुमार के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें