बौंसी. बौंसी-हंसडीहा नेशनल हाइवे के कुडरो मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना रविवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार दलिया गांव निवासी पहलवान खान का पुत्र इकबाल खान श्याम बाजार से बौंसी की ओर आ रहा था. कुडरो मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने ऑटो में ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रंजन कुमार के द्वारा इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि ठोकर मारने वाली गाड़ी बौंसी की ओर से आ रही थी. ऑटो गाड़ी में तीन लोग श्याम बाजार से सवार होकर बौंसी आ रहे थे. जख्मी गाड़ी के आगे बैठा था.
संबंधित खबर
और खबरें