बौंसी. जन सरोकार की पत्रकारिता से जुड़े प्रभात खबर की ओर से आज जवाहर नवोदय विद्यालय में साइबर क्राइम से बचाव पर विशेष जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जायेगा. विशेष कार्यक्रम के जरिए नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देने का काम किया जायेगा. नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल संजय पांडे ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक- शिक्षिकाओं को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है. जिला के साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाध्यक्ष अनूपेश नारायण, इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के साथ-साथ यहां के पुलिसकर्मी अशोक और प्रशांत के द्वारा जागरूक करने का काम किया जायेगा. साथ ही प्रोजेक्टर में पीपीटी के जरिए भी इसकी जानकारी देने का काम किया जायेगा. प्रभात खबर पत्रकारिता के साथ-साथ जन सरोकार का काम भी करता है. यही वजह है कि इस कार्यक्रम के जरिए जागरूक करने का काम किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें