धोरैया. प्रखंड के अल्पसंख्यक सभागार भवन में बुधवार को दिव्यांगजनों के अधिकारों, योजनाओं एवं सशक्तिकरण को लेकर एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एशोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज़ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद, जिलाध्यक्ष गोपाल नंदन सिंह उपस्थित रहे. इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. साथ ही दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया. इसमें प्रखंड स्तरीय टीम का भी गठन किया गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के रूप में तरवेज आलम, उपाध्यक्ष त्रिभुवन झा, सचिव सत्यम कुमार, संयुक्त सचिव जगजीवन दास, मीडिया प्रभारी सुमन कुमार राय, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी आशा देवी, दिगंबर राय, प्रखंड रोजगार नियोजन प्रभारी प्रदीप कुमार पासवान, कानूनी सलाहकार यूनुस, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी अमजद हुसैन, डीपीओ प्रभारी चंदेश्वरी प्रसाद राय का चयन किया गया. इस मौके पर लगभग 200 दिव्यांगजनों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने दिव्यांगजनों को प्राप्त अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को और अधिक सरल, सुगम एवं समावेशी बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें