असाध्य रोगों के लिए आयुर्वेद चिकित्सा सबसे बेहतर : रंजीत सिंह

गर पंचायत के बौंसी बाजार स्थित पाठक जी बाजार में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया

By SHUBHASH BAIDYA | June 29, 2025 8:10 PM
feature

बौंसी. नगर पंचायत के बौंसी बाजार स्थित पाठक जी बाजार में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. रांची से आये आयुर्वेद के विशेषज्ञ रणजीत सिंह ने इस मौके पर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर चर्चा करते हुए कहा कि बदलते समय में लोगों की जीवन शैली भी बदल गयी है. जिसकी वजह से आज मनुष्य के शरीर में कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है. जिसका इलाज एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति में समुचित तरीके से नहीं हो पा रहा है. लाखों रुपए खर्च करके भी लोग कई लाइलाज बीमारियों से निजात नहीं पा रहे हैं. आयुर्वेदिक से कई लाइलाज बीमारियों का भी इलाज संभव है. पुष्प गुच्छ देकर उनको माला भी किया गया. कहा कि आयुर्वेदिक औषधियां स्वस्थ लोगों के लिए भी उपयोगी है .इसके पूर्व कार्यक्रम को आयुर्वेद के जानकार रांची से आये अमृत आलोक ने भी संबोधित किया. कहा कि अभी अमेरिका और चीन जैसे देश आयुर्वेद को ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं. जैविक खेती पर रजनीश गिरापू ने अपनी बातों को रखा. कहा कि अब के समय में खेतों की उर्वरा शक्ति को वापस लाने के लिए ऑर्गेनिक खेती आवश्यक है. इस मौके पर अंचलाधिकारी कुमार रवि, नैंसी, भागलपुर से आए राजेंद्र मुन्ना, रविंद्र सिंह, झारखंड के रत्नोत्तम चौधरी, जीवन मिश्रा, राजकुमार, सुनीता शर्मा, गौतम, मुकेश, कुंदन सिंह, सौरभ कुमार, उत्तम कुमार, सुजाता जायसवाल, कुसुम बाला सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version