किसानों की बदलेगी तकदीर
किसानों को 75 फीसदी मिलेगा अनुदानित दर पर बीजप्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत होगी मक्के की नयी प्रजाति की होगी खेती
प्रतिनिधि, बांका
11 क्विंटल बीज का होगा वितरण, मिलेगा अनुदान
बेबी काॅर्न व स्वीट काॅर्न की खेती में कुल मिलाकर 11 क्विंटल बीज की खपत होगी. किसानों को इस पर 75 फीसदी का अनुदान दिया जायेगा. दोनों का बीज काफी कीमती होता है. इसीलिए इस पर अनुदान के रूप में बड़ी राशि सरकार दे रही है, ताकि किसान कोा बोझ कम हो. जानकारी के मुताबिक, स्वीट काॅर्न की खेती में प्रति एकड़ तीन किलोग्राम बीज की खपत होगी. इसपर किसानों को प्रति किलोग्राम 75 फीसदी यानी 2250 रुपये अनुदान दिया जायेगा, जबकि बेबी काॅर्न की खेती में प्रति एकड़ आठ किलोग्राम बीज की जरूरत होगी. इसपर किसानों को 750 रुपये प्रति किलोग्राम बीज पर अनुदान दिया जायेगा. किसान अधिकतम पांच एकड़ में इसकी खेती कर सकते हैं.इन प्रखंडों में होगी खेती
बेबी काॅर्न-
स्वीट काॅर्न-
दीपक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है