खाधान्न की कालाबाजारी के रोकथाम पर बांका डीएम सख्त

खाधान्न की कालाबाजारी के रोकथाम पर बांका डीएम सख्त

By SHUBHASH BAIDYA | May 22, 2025 9:58 PM
an image

धोरैया में सरकारी अनाज की वर्षों से हो रही कालाबाजारी प्रदीप कुमार, धोरैया जिले में खाधान्न माफियाओं पर बांका डीएम अंशुल कुमार की पैनी नजर है. इस अवैध कारोबार में संलिप्त माफियाओं पर जिला प्रशासन द्वारा नकेल कसने की भी कवायद लगातार जारी है, बावजूद धोरैया में सरकारी चावल की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं स्थानीय जिम्मेवार पदाधिकारी इस पर रोकथाम लगाने में विफल है. एक ओर सरकार जहां गरीब लाभुकों के लिए खाद्यान्न मुहैया करा रही है वहींं खाद्यान्न माफिया सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने में लगे हुए हैं. आलम यह है कि यहां वर्षों से खाद्यान्न की कालाबाजारी का खेल बदस्तूर जारी है. बीच-बीच में ग्रामीणों की सूचना पर कई बार ठेला, पिकअप वाहन सहित ट्रकों पर सरकारी चावल की बरामदगी प्रशासन द्वारा की गई है तथा इस संदर्भ में कई बार धोरैया थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है, लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुनः माफिया इस धंधे में विभागीय पदाधिकारी की सह पर अपना पांव जमा लेते हैं. इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों से अधिक जगह पर इसके माफिया सक्रिय हैं. प्रशासनिक पदाधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मौन हैंं. गौरतलब हो कि कुछ वर्ष पूर्व मन्नीहाट के समीप से एक चावल लदे ट्रक को पुलिस ने बरामद किया था तब इस मामले को लेकर थाना में सगुनिया गांव के एक कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. वहींं तत्कालीन बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने गौरा गांव के पास सेे एक ट्रक अरवा चावल बरामद किया था. चावल बरामदगी के कुछ सरकारी आंकड़े- 10 जनवरी 2025 को करीब 46 क्विंटल गेहूं तथा 182 क्विंटल चावल की कालाबाजारी को लेकर लौंगाय जाखा पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी . 22 सितंबर 2022 को सगुनिया गांव के कारोबारी राजेश कुमार गुप्ता के निजी मकान सह गोदाम से 152 बोरा तथा चावल लदे ट्रक से 262 बोरा अरवा चावल बरामद किया गया था. 15 अक्टूबर 2021 को ग्रामीणों ने प्रोन्नत मध्य विद्यालय सिंगारपुर कन्या से कालाबाजारी के उद्देश्य ले जा रहे 37 बोरा चावल को जब्त कर इसकी सूचना प्रशासन को दी थी. वहींं 10 जून 2021 को जयपुर मोड़ के समीप तत्कालीन धोरैया बीडीओ अभिनव कुमार भारती ने एक पिकअप वाहन पर लदे 28 बोरा चावल व इलेक्ट्रॉनिक मशीन को जब्त किया था. इस संदर्भ में थाना में कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वहीं 30 अप्रैल 2020 को सरवा गांव के एक पीडीएस डीलर के विरुद्ध गेहूं और चावल की कालाबाजारी को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके अलावा सगुनिया गांव में एक कारोबारी के घर से 131 बोरा तथा गेरुआ नदी के बांध के पास 52 बोरा चावल को प्रशासन ने बरामद किया था. 29 सितंबर 2020 को हसाय गांव से भी एक पिकअप वाहन पर लदे 12 बोरा अरवा चावल को पुलिस ने बरामद किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version