Banka News: डीजे पर नाच-गाने के विवाद में युवक की हत्या के बाद भारी पुलिस बल तैनात, दहशत का माहौल कायम 

Banka News: बिहार के बांका जिले में डीजे पर नाचने-गाने के विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि, एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. जिसके बाद अब इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती दिख रही है.

By Preeti Dayal | May 16, 2025 4:53 PM
an image

Banka News: बिहार के बांका जिले से खबर सामने आई थी जहां डीजे पर नाच-गाने के विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि, एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मामला बाराहाट थाना क्षेत्र की थी. जहां मामले को सुलझाने पहुंचे छह युवकों में से एक की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि गोली लगने से एक अन्य युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. तो वहीं, अब सूचना पर पहुंची पुलिस गांव में कैंप कर रही है. भारी पुलिस बल की मौजूदगी दिखाई दे रही है. 

क्या है आखिर पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, बाराहाट थाना क्षेत्र के लोनी गांव में डीजे बजाने और उस पर नाचने-गाने के दौरान मिर्जापुर चंगेरी गांव के कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद को सुलझाने के लिए मुलुक गांव के डीजे संचालक मुन्ना कुमार ने मिर्जापुर चंगेरी के छह युवक कार्तिक चौधरी, रामशरण चौधरी, जितेंद्र चौधरी सहित तीन अन्य युवक को घटनास्थल पर बुलाया. इसी बीच विवाद सुलझाने के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि, आपसी कहासुनी के बीच मिर्जापुर गांव के एक युवक ने फायरिंग कर दी. वह गोली बैराड़ी, थाना हंसडीहा (झारखंड) निवासी वीरू राय के बेटे कन्हैया राय को कंधे में जा लगी. गोली लगते ही गांव के लोग उग्र हो गए और सभी छह युवकों की जमकर पिटाई शुरू कर दी. जिसमें चार युवक किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले, लेकिन कार्तिक चौधरी और एक अन्य युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्तिक चौधरी को पीट-पीटकर मार डाला.

फायरिंग से मचा कोहराम, भारी संख्या में जुटे ग्रामीण

कार्तिक के मौत की खबर जब मिर्जापुर चंगेरी गांव तक पहुंची तो भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और विरोधी पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सूत्रों के अनुसार, 20 से 50 राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभालने की कोशिश की.

थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को मामले की दी जानकारी

थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने तुरंत जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित बांका, राजौन और पंजवारा थाने को मामले की जानकारी दी. एसडीपीओ के नेतृत्व में तीनों थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और भीड़ को शांत किया.

जांच में जुटी पुलिस, दो मोटरसाइकिल और हथियार बरामद

मौके से पुलिस ने दो बाइक, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. मृतक कार्तिक चौधरी का शव जब पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने उठाने का प्रयास किया तो मौजूद ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.

थानाध्यक्ष ने मामले में क्या कहा ?

इधर, थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि, गोलीबारी में घायल कन्हैया राय को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कार्तिक चौधरी की मौत की पुष्टि करते हुए बताया गया कि, पुलिस कैंप कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है.

Also Read: Patna News: गहरी नींद में सोते वक्त डकैतों का धावा और फिर हथियार की नोक पर…

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version