Banka News : जर्जर हो गया मुक्तिधाम, लकड़ी पर जलती है चिता, फैल रही गंदगी व दुर्गंध

15 वर्ष पूर्व मंदार की तराई में बना मुक्तिधाम जर्जर हो गया है. रात के रोशनी नहीं होने से अंधेरे में चिता सजती है. निबटान की व्यवस्था नहीं होने से गंदगी व दुर्गंध फैल रही है. सैलानियों को परेशानी हो रही है. पापहारिणी भी प्रदूषित हो रही है. मुक्तिधाम के हैंडओवर मामले में पेच फंसा है. विभाग फाइल खोज रहा है.

By Sugam | June 5, 2024 8:51 PM
an image

Banka News : संजीव पाठक, बौंसी. विश्व प्रसिद्ध मंदार को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए विभाग द्वारा मंदार पर्वत का सौंदर्यीकरण कर आधुनिक लुक दिया जा रहा है. इसके लिए सरकार करोड़ों राशि खर्च कर रही है. बावजूद मंदार की तराई में अवस्थित 15 वर्ष पूर्व बने मुक्तिधाम की स्थिति दयनीय है. यहां पर पेयजल, शेड, बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. खासकर बिजली व सोलर लाइट की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण रात के अंधेरे में ही चिता सजानी पड़तीहै. चिता के लिए लकड़ी की यहां कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण परिजनों को लकड़ी भी अपने साथ ही लानी पड़तीहै. ऐसे में मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पीएचईडी ने बनाया था मुक्तिधाम

बांका के बौंसी में पीएचईडी द्वारा 15 वर्ष पूर्व करीब 40 लाख की लागत से यहां मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया था. इसमें शव को जलाने के लिए 4 सीमेंटेड स्टैंड, शेड, सिटिंग बेंच, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, चापाकल व सोलर प्लेट आदि लगाया गया था. वर्तमान में मात्र एक चापाकल चालू है. शेड, स्टैंड सहित अन्य सुविधा नदारद है. फिलवक्त इस जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है. गंदगी के बीच किसी तरह लोग अंतिम संस्कार करने को विवश हैं. बताते चलें कि पीएचईडी द्वारा इसका निर्माण पूर्ण कराकर बौंसी अंचल के अधीन किया जाना था. लेकिन संवेदक द्वारा हैंडओवर करने से पूर्व ही यह पूरी तरह से जर्जर हो गया है. विभाग की मानें तो इनकी फाइल ढूंढ़नीहोगी. फिलवक्त हैंडओवर के मामले में पेच फंसा हुआ है.

प्रदूषित हो रही हैं देवभूमि मंदार

मंदार में मुक्तिधाम के आसपास खुली जगह पर प्रत्येक दिन शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. लेकिन शव का राख ठिकाने नहीं लगाने के कारण बरसात के दिनों में इसका प्रदूषित पानी सीधे पापहारिणी सरोवर में प्रवेश कर जाकाहै. इससे पापहारिणी सरोवर सहित पूरा मंदार क्षेत्र प्रदूषित हो रही है. वहीं शव जलाने से सरोवर के पश्चिमी छोर में काफी दुर्गंध आती है. इस वजह से सैलानी इस ओर जाने से भी कतराते हैं.

राजस्व का भी हो रहा नुकसान

बौंसी नगर पंचायत का गठन हुए तीन वर्ष बीत चुके हैं. बावजूद नगर पंचायत की ओर अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. नगर पंचायत बनने के पूर्व अंचल द्वारा प्रति शव 101 रुपये की रसीद काटी जाती थी. एक अनुमान के मुताबिक यहां प्रतिमाह 10 से 12 हजार रुपये की राजस्व प्राप्ति होती थी. परंतु नगर पंचायत चुनाव होने के बाद यहां रसीद कटना बंद हो गया है. इसकी जानकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भी नहीं है. जबकि अब तक यहां तीन कार्यपालक पदाधिकारी बदले जा चुके हैं. नपं बोर्ड की बैठक में इसकी चर्चा तक नहीं हुई है.

हैंडओवर के मामले में पीएचईडी खोज रहा फाइल

15 वर्ष पूर्व बना मुक्तिधाम संवेदक द्वारा हैंडओवर किया गया है या नहीं, इसकी जानकारी पीएचईडी को नहीं है. कार्यपालक अभियंता अमरलाल रजक ने बताया है कि मामला पूर्व का है. फाइल खोजने के बाद इसकी सच्चाई की जानकारी मिल पायेगी. वहीं नपं के कार्यपालक पदाधिकारी आतिश रंजन ने बताया कि पीएचईडी व अंचलाधिकारी से इस संबंध में बात की जायेगी. हालांकि बोर्ड की अगली बैठक में मुक्तिधाम को बेहतर करने का प्रस्ताव लिया जायेगा.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

पार्थिव शरीर को आग के हवाले करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसके लिए प्रति वर्ष पेड़ काटे जा रहे हैं. इससे पर्यावरण का भी नुकसान हो रहा है. ऐसे में विद्युत शवदाह गृह होने से पर्यावरण को लाभ होगा.
-उदयेश रवि, इतिहासकार
मंदार की तराई में बने मुक्तिधाम को तुरंत जीर्णोद्धार की जरूरत है. ताकि शव जलाने आये परिजनों को नागरिक सुविधा उपलब्ध हो सके. मुक्तिधाम के निकट राख को संगृहीत करने की सख्त जरूरत है. ताकि प्रदूषण कम हो.
-झुन्नु तिवारी, प्रधानाचार्य, पीएलके सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बौंसी
मुक्तिधाम के नये सिरे से जीर्णोद्धार की जरूरत है. इसकी जिम्मेदारी बौंसी नगर पंचायत की है. यहां दूर-दराज से रोजाना लोग शवदाह के लिए आते हैं. स्थानीय स्तर पर लकड़ी की व्यवस्था नहीं रहने से परिजनों को दिक्कत होती है.
-जलधर हरिजन, सेवानिवृत शिक्षक
भागलपुर के बरारी के बाद जिले में मंदार स्थित यह एक मात्र मुक्तिधाम है. यहां नागरिक सुविधा का घोर अभाव है. पर्यटन क्षेत्र मंदार में बने मुक्तिधाम को अत्याधुनिक बनाने की जरूरत है. समाजसेवियों को आगे आना चाहिए.
-मनीष राय, युवा समाजसेवी

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version