Banka News: खेसर हाई स्कूल के सेवानिवृत्त प्राचार्य की हार्ट अटैक से मौत, घर के बंद कमरे में मिला शव

Banka News: बांका में खेसर उच्च माध्यमिक विद्यालय के सेवा निवृत्त प्राचार्य अमर कुमार की अपने पैतृक निवास बनबसा में ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई. उनका शव घर में ही एक बंद कमरे में मिला.

By Puspraj Singh | September 1, 2024 1:55 PM
an image

Banka News: बांका में खेसर उच्च माध्यमिक विद्यालय के सेवा निवृत्त प्राचार्य अमर कुमार की अपने पैतृक निवास बनबसा में ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई. उनका शव घर में ही एक बंद कमरे में मिला.मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना से उनके शुभचिंतको में शोक की लहर दौड़ गई

तीनो भाई थे शिक्षक

इस घटना की जानकारी किसी परिजन और गांव वालों को नही हो पाई थी. क्योंकि अमर कुमार के परिजन विगत कई माह से भागलपुर में रहते हैं. अमर कुमार अपने तीन भाइयों में से दूसरे नंबर पर थे. अमर सिंह के बड़े भाई शरद चंद जो टीएनबी कॉलेज में भूगोल के प्रोफेसर थे अब वह सेवा निवृत्त हैं. छोटा भाई राजीव मंडल दुमका में शिक्षक पद पर तैनात है.

फोन न रिसीव होने पर हुई शंका

अमर कुमार हार्ट और शुगर जैसी बीमारियों से ग्रसित थे. दो दिन तक परिजनों का फोन न रिसीव होने पर परिजनों ने गांव के लोगों से देखने को कहा. गांव के लोगों ने परिजनों के आदेश पर घर में जाकर देखा तो अमर कुमार घर के एक कमरे में मृत पाए गए. इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पत्नी इंदु देवी और परिजनों को सूचना दी. इस खबर को सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. इनके शुभ चिंतकों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.

यह भी पढ़ें त्यौहार में दक्षिण भारत आना जाना होगा आसान, धनबाद से चलेगी स्पेशल ट्रेन, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह भी पढ़ें: Train News: दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों के समय में परिवर्तन, 6 की परिचालन तिथि में विस्तार, पढ़ें पूरी खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version