Bihar News: बांका में चेकपोस्ट पर बेलगाम ट्रक ने पुलिसकर्मियों को रौंदा, जवान की मौत

Bihar News: बांका में एक चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही पुलिस को एक बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में एक जवान की मौत हो गयी. जबकि दूसरा जख्मी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 11, 2025 6:06 AM
feature

Bihar News: बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर चेक पोस्ट समीप वाहन जांच के दौरान नारियल लदे मिनी ट्रक की ठोकर से होमगार्ड जवान की मौत हो गयी.जबकि घटना में एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना शनिवार देर शाम की है.

चेकपोस्ट पर हुई घटना

जानकारी के अनुसार शराब की सूचना पर उत्पाद विभाग के होमगार्ड जवान बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटिहानी गांव निवासी धथुरी यादव का पुत्र 35 वर्षीय योगेंद्र यादव और जयपुर थाना क्षेत्र के सहदेवा नावाडीह निवासी स्वर्गीय बाबूलाल टुडू का 36 वर्षीय पुत्र लालजी टुड्डू, एएसआई भूपेंद्र सिंह के साथ चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच कर रहे थे. इसी बीच नारियल लदे एक मिनी ट्रक को बेरियर लगाकर रुकवाया गया.

तेज रफ्तार ट्रक ने मिनी ट्रक को टक्कर मारी

पुलिस टीम के द्वारा जब तक वाहन की तलाशी ली जाती, इसी बीच झारखंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार गिट्टी लदी ट्रक ने नारियल लदे मिनी ट्रक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. इसके बाद ट्रक बैरियर को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया.

होमगार्ड जवान की मौत, अन्य जख्मी

घटना में योगेंद्र प्रसाद यादव की कुचलकर घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि लाल जी टुडू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि साथ में दूसरी ओर खड़े होमगार्ड का तीसरा जवान अशोक महल्दार घटना में बाल-बाल बच गया. चेक पोस्ट प्रभारी मधुसूदन यादव के द्वारा घटना के बाद अविलंब दोनों जवानों को वाहन से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कुमार संजय सुमन के द्वारा योगेंद्र प्रसाद यादव को मृत घोषित कर दिया. जख्मी का इलाज किया गया.

दोनों ट्रक का चालक गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के साथ बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने दलबल के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की. बौंसी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम के सहयोग से दोनों वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ दोनों ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

आदिवासी जवान के जख्मी होने की सूचना पर भलजोर चेक पोस्ट पर स्थानीय आदिवासी समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा कुछ देर के लिए मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा शव को जब्त कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजने की तैयारी की जा रही थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version