बेलहर. थाना क्षेत्र के झिकुलिया पंचायत अंतर्गत रत्तोचक गांव में मूंग की फसल चराने का विरोध करने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी व्यक्ति संग्रामपुर बस्ती निवासी श्रवण कुमार ने बेलहर थाना में लिखित आवेदन देकर रत्तोचक गांव के सिंटू यादव एवं बीडीओ यादव के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया कि रत्तोचक गांव में मेरे खेत में मूंग की फसल लगी है. मुझे पता चला कि उक्त व्यक्ति अपनी भैंस एवं गाय घुस कर फसल चर रहा है. जब मैं वहां जाकर उसे मना करने गया तो उक्त व्यक्ति ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें