बेलहर. प्रखंड क्षेत्र में एक नये थाना मॉडल थाना जिलेबिया मोड़ का उद्घाटन भागलपुर पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार ने बुधवार को फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित किया. इस मौके पर बांका सांसद गिरधारी यादव, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, स्थानीय विधायक मनोज यादव के साथ जिले के कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. उद्घाटन के लिए आए पुलिस महानिरीक्षक को सबसे पहले जिला पुलिस बल के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दिया गया. इसके बाद उन्होंने थाना का उद्घाटन करते हुए बताया कि सरकार के द्वारा बेलहर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था तथा क्षेत्र की बढ़ी घनी आबादी एवं विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सरकार के द्वारा नए थाना बनाने का निर्णय लिया गया था, आज से यहां सभी कार्य प्रारंभ हो जाएंगे. वर्तमान में साढ़े तीन पंचायत के क्षेत्र का निर्धारित किया गया है, लेकिन आवश्यकता के अनुसार इसके क्षेत्र में वृद्धि की जाएगी. थाने की स्थापना होने से क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं अपराध पर नियंत्रण रखना एवं अनुसंधान से आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी. वहीं इस मौके पर सीडीपीओ राजकिशोर कुमार, पुलिस केंद्र बांका के एसडीपीओ कृष्णा प्रसाद, बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी के अलावे बेलहर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, कटोरिया थाना प्रभारी अनिल कुमार राय, सूईया थाना प्रभारी विशाल कुमार, खेसर थाना प्रभारी बबलू कुमार के अलावे अनेकों थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ मुखिया रामानंद पंडित, नंदेश्वरी यादव, पूर्व मुखिया संतोष सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, जदयू नेता बबलू सिंह, राजद नेता शैलेंद्र कुमार मंटू, रामबालक यादव आदि उपस्थित थे. बता दें कि मॉडल थाना जिलेबिया मोड़ के थानाध्यक्ष पद पर बाराहाट के एक पुअनी राजू ठाकुर को पदस्थापित किया गया. साढ़े चार करोड़ की लागत से बने इस मॉडल थाने के अंदर ही सभी प्रकार की आधुनिक व्यवस्था है. महिला पुलिस बैरक एवं पुरुष पुलिस बैरक अलग-अलग तल पर बनाये गये हैं. साथ ही साथ थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के लिए आवास की भी व्यवस्था थाने के अंदर ही है. नीचे तल पर थाना, हाजत, वायरलेस कक्ष, सिरीस्त कक्ष, आगंतुक कक्ष आदि बनाए गए हैं. थाना प्रारंभ होने के साथ थाना अध्यक्ष के साथ-साथ दो अनुसंधान एवं दो विधि व्यवस्था पदाधिकारी, थाना मैनेजर, वायरलेस मेन एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल का पद स्थापन किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें