अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर बैजाचक गांव के समीप सोमवार की देर रात पिकअप के धक्के से साइकिल सवार मजदुर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार श्रमिक भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवशंकरपुर गांव निवासी कैलाश राय (45) बताया जा रहा है. कैलाश अपने साथियों के साथ सोमवार को अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव में मकान की ढलाई कार्य में मजदूरी करने आया था. सोमवार की देर रात्रि ढलाई कार्य पूर्ण होने के बाद वह साइकिल से सहयोगी श्रमिकों के साथ घर शिवशंकरपुर जा रहा था. बैजाचक गांव के समीप शाहकुंड से अमरपुर की ओर तेज गति से आ रही पिकअप ने साइकिल में ठोकर मार दिया. चालक अपनी पिकअप लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. सहयोगी श्रमिकों के द्वारा जख्मी मजदूर को शाहकुंड अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन मजदूर का शव को लेकर शाहकुंड थाना पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल अमरपुर थाना क्षेत्र में होने की बात कहकर अमरपुर थाना जाने की सलाह दी. मंगलवार की सुबह मृतक के परिजन शव को लेकर अमरपुर थाना आये. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. मृतक परिजन के फर्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें