मुख्य पार्षद उपचुनाव : दिग्गजों ने कसी कमर, दिलचस्प होगी लड़ाई
नगर परिषद मुख्य पार्षद उपचुनाव की तिथि निर्धारित होते ही दिग्गजों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है.
By SHUBHASH BAIDYA | May 25, 2025 6:32 PM
उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता हुआ प्रभावी, उतरने लगे होर्डिंग और बैनर-पोस्टर
बांका. नगर परिषद मुख्य पार्षद उपचुनाव की तिथि निर्धारित होते ही दिग्गजों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. नियम के अनुरूप अधिसूचना जारी होते ही नगर निकाय में आचार संहिता प्रभावी हो गया है. इसका असर भी रविवार को सड़कों पर देखने को मिला. जगह-जगह लगे संभावित उम्मीदवारों व नेताओं के होर्डिंग और बैनर-पोस्टर उतारे गये. समय रहते इसका प्रतिपालन नहीं किया गया तो प्रशासन इसपर एक्शन भी ले सकता है. 28 जून को मतदान को लेकर 28 मई से छह जून तक नामांकन का समय निर्धारित है. वहीं दूसरी ओर इस बार का चुनाव कई मायनों में दिलचस्प होने वाला है. चूंकि, 2023 में हुए आम चुनाव का कार्यकाल पूरा होने के पहले ही तत्कालीन मुख्य पार्षद को होल्डिंग टैक्स मामले में पद से बीच में ही हटना पड़ा, इसलिए मुकाबला अन्य चुनाव के मुकाबले काफी अलग होना लाजमी है. चर्चा के अनुसार पूर्व मुख्य पार्षद अनिल सिंह ने अभी अपना रुख पूरी तरह चुनाव के लिए साफ नहीं किया है. उनके नजदीक रहने वाले भी चुनाव में उनकी उम्मीदवारी पर अपनी स्पष्ट राय नहीं दे पा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उनका अभी फोकस कोर्ट पर है. उनकी कोशिश होगी कि चुनाव को हाई कोर्ट से रुकवा दिया जाय. यदि समय रहते हुए ऐसा संभव नहीं हुआ तो ही वह चुनाव लड़ने या न लड़ने पर विचार कर सकते हैं. पूर्व सभापति और विगत चुनाव में अनिल सिंह से नजदीकी मुकाबले में पराजित संतोष कुमार सिंह, चुनाव के प्रति शुरु से ही सक्रिय हैं. मसलन, वह विगत कई महीनों से जनसंपर्क के माध्यम से क्षेत्र में घूम रहे हैं. चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद वह अब पूरी तरह से मैदान में कूद गये हैं. संभावित उम्मीदवारों में पूर्व प्रत्याशी बालमुकुंद सिंहा काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. यद्यपि, उनकी भी तैयारी जारी है. नये चेहरे के तौर पर विकास चौरसिया के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. अन्य नये उम्मीदवारों में वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद उर्फ लालू का भी नाम चर्चा में है. माना जा रहा है कि उप चुनाव में या तो उम्मीदवारों की फेहरिस्त लंबी हो सकती है या आधा दर्जन से कम उम्मीदवार भी मैदान में नजर आ सकते हैं.
चुनाव में दिग्गजों की नजर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .