मेल की जगह लग गया फीमेल कॉलम में टिक, अब लड़कियों के बीच बैठकर दे रहा है मैट्रिक की परीक्षा

Bihar Bord Exam: परीक्षा फॉर्म भरने के समय छात्र ने गलती से मेल की जगह फीमेल कॉलम में टिक लगा दिया था. इतना ही नहीं डमी कार्ड में भी छात्र के द्वारा संशोधन नहीं किया गया. जिसकी वजह से परेशानी हुई.

By Ashish Jha | February 18, 2025 6:25 AM
an image

Bihar Board Exam: बांका. मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक अलग तरह का मामला सामने आया है. बांका में एक ऐसा सेंटर जो छात्राओं के लिए आरक्षित है, लेकिन यहां एक छात्र परीक्षा दे रहा है. एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक छात्र भी परीक्षा दे रहा है. यह सेंटर छात्राओं के लिए बनाया गया है, लेकिन यहां उच्च विद्यालय नवादा बाजार का छात्र मोहन पासवान जिसका रोल नंबर 2500288 है, वह भी परीक्षा दे रहा है. इस विषय में बताया गया कि परीक्षा फॉर्म भरने के समय छात्र ने गलती से मेल की जगह फीमेल कॉलम में टिक लगा दिया था. इतना ही नहीं डमी कार्ड में भी छात्र के द्वारा संशोधन नहीं किया गया. जिसकी वजह से परेशानी हुई.

पहले दिन एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

बांका जिले के 35 केंद्रों पर सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी है. परीक्षा के पहले दिन टीआरपीएस ककबारा उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रो.गर्ल्स हाई स्कूल भैरोगंज चांदन का छात्र रंजीत कुमार के बदले कटोरिया असनातरी निवासी पिकेश कुमार परीक्षा में बैठा था. जांच के क्रम में संदेह होने पर उन्हें निष्कासित करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

566 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बांका जिले में परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में हिंदी, बंगला, उर्दू, मैथिली की परीक्षा आयोजित हुई. प्रथम पाली में 15520 में15203 परीक्षार्थी उपस्थित थे. जिसमें 317 अनुपस्थित पाये गये. द्वितीय पाली में 14610 में 14361 परीक्षार्थी उपस्थित थे. जिसमें 249 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. इस प्रकार दोनों पालियों में कुल 566 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर डीएम अंशुल कुमार व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने स्वयं कई केंद्रों का निरीक्षण किया.

पांच नकलची व सात फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन राज्यभर के परीक्षा केंद्रों से पांच नकलचियों को निष्कासित किया गया. सबसे ज्यादा सारण से तीन, रोहतास व वैशाली से एक-एक नकलची पकड़े गये. वहीं, चार जिलों से सात फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. इसमें जमुई से तीन, सुपौल में दो, नालंदा व बांका में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया. शेष जिलों में निष्कासन की संख्या शून्य रही. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन सोमवार को दोनों पालियों में भाषा विषय की परीक्षा हुई. हिंदी विषय में व्याकरण के सवालों ने थोड़ा उलझाया. लेकिन साहित्य और कहानी के सवाल काफी आसान पूछे गये.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version