Bihar Crime: बिहार में नकली विक्स और आयोडेक्स के धंधे का भंडाफोड़, छापेमारी में दो बोरी माल जब्त

Bihar Crime: बिहार के बांका में पुलिस ने नकली विक्स और आयोडेक्स के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो बोरी नकली विक्स और आयोडेक्स की डिब्बी और रेपर को जब्त किया है. वहीं मौके से धंधेबाज भागने में सफल रहा. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 17, 2025 12:17 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र इंग्लिशमोड़ चौक स्थित एक दुकान में रविवार को पुलिस ने छापामारी कर दो बोरे में लगभग पांच हजार से अधिक नकली विक्स और आयोडेक्स की डिब्बी और रेपर को जब्त किया है. साथ ही प्लास्टिक के एक डब्बा में लगभग 15 लीटर विक्स व आयोडेक्स बनाने के लिए तरल पदार्थ भी जब्त किये गये हैं. छापामारी की सूचना पर मौके से धंधेबाज भागने में सफल रहे. पुलिस ने दुकान के प्रोपराइटर पप्पू मंडल को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दुकान से आठ हजार 760 विक्स की पैक डिब्बी, विक्स की 20 हजार 210 खाली डिब्बी, विक्स का 11 हजार 720 स्टीकर और अन्य संदिग्ध सामान जब्त किया है. दुकान से भारी मात्रा में आयोडेक्स भी जब्त किया गया है. 

बीते छह महीने से चल रहा था धंधा

प्राक्टर एंड गैंबल कंपनी के अधिकृत जांचकर्ता शीतल कुमार झा व मनोहर झा ने बताया कि लगभग छह महीने से अमरपुर बाजार में जालसाजों के गिरोह द्वारा नकली विक्स बनाने का काम किया जा रहा था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि इंग्लिश मोड़ चौक स्थित पप्पू मंडल के दुकान में नकली विक्स बनाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद गुप्त तरीके से सत्यापन भी किया गया, जिसमें इस बात की पुष्टि भी हुई है. कंपनी के अधिकारी ने आगे कहा कि इसके बाद शनिवार को एसपी से मिलकर लिखित शिकायत किया गया. मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी कर नकली विक्स व अन्य साम्रगी को जब्त कर लिया. 

आरोपी की पत्नी ने कहानी को दिया अलग मोड़

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार पप्पू मंडल मूलरूप से शोभानपुर गांव का रहने वाला है, जो झोलाछाप डॉक्टर भी है. इंग्लिश मोड़ चौक पर अपने जमीन पर दुकान में प्रैक्टिस भी करता है. पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. वहीं पप्पू मंडल की पत्नी खुश्बू देवी ने बताया कि तीन दिन पहले अमरपुर बाजार के गोला चौक निवासी रॉकी कुमार दो अन्य युवक के साथ इंग्लिशमोड़ चौक स्थित उसके दुकान पर आये थे. दुकान का 15 सौ रुपया प्रतिमाह भाड़ा भी तय हुआ. खुश्बू ने कहा कि रॉकी कुमार ने जेनरल स्टोर खोलने के लिए दुकान भाड़ा पर लिया है. भाड़ा तय होने के बाद ही शाम को दुकान में सारा सामान रखकर चला गया. विक्स कंपनी के जांचकर्ता शीतल झा ने बताया कि पुलिस के छापामारी में नकली आयोडेक्स भी बरामद हुआ है. आयोडेक्स कंपनी को भी इसकी सूचना दे दी गयी है. आयोडेक्स कंपनी के प्रतिनिधि जब्त नकली आयोडेक्स मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज कराएगी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया नकली विक्स जब्त मामले में विक्स कंपनी के प्रतिनिधि के लिखित आवेदन पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

ALSO READ: Bihar Crime: लग्जरी कार से आधी रात आ रही थी आवाजें, पुलिस ने पकड़ा तो मिले तीन युवक और दो गर्ल डांसर

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version