दोस्ती का सिला! हत्या कर शव को बोरे में कसा, गड्ढा खोदकर चुपके से कर दिया दफन, जांच में खुलासा

Bihar Crime: बिहार के बांका जिले में दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में कसकर जंगल में दफन कर दिया. पुलिस ने जब जांच किया तो मामले का खुलासा हुआ. पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 6, 2025 11:36 AM
feature

Bihar Crime: बांका से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बोरे में पैक जंगल से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान जिले के बौंसी थानाक्षेत्र के साहू पोखर गांव के रहने वाले भगवान किस्कू के रूप में की गई है. बीते 1 अप्रैल से मृतक लापता बताया जा रहा था. शनिवार की शाम उसका शव जंगल से बरामद किया गया है. मामले में मृतक के दोस्त फंटूश यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद शव को गोलठी गांव के पास जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था.

3 दिन बाद पत्नी ने थाने में की शिकायत

मृतक भगवान किस्कू के लापता होने के दो दिन बाद 3 अप्रैल को उसकी पत्नी ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की. जांच में जो सुराग मिला उससे संकेत मिले कि भगवान किस्कू की हत्या उसके ही दोस्त बगमरया गांव के रहने वाले फंटूश यादव ने की है. इसके बाद डीएसपी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने मामले की जांच की. साथ ही पुलिस ने आरोपी फंटूश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने ही दोस्त की हत्या की है और शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को बोरे में कसकर जमीन में दफना दिया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?

मामले का खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर राजरतन ने बताया कि जांच के बाद मृतक के दोस्त फंटूश यादव को गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है. जंगल से शव को बरामद किया गया है. युवक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है.

ALSO READ: Good News! बिहार की पहली फिल्म सिटी बनकर तैयार, इस फिल्मी की चल रही शूटिंग

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version