Bihar Education: इस जिले में जल्द खुलेगा डिग्री कॉलेज, निर्माण पर खर्च होंगे 12 करोड़
Bihar Education: बांका जिले के कटोरिया में बहुत जल्द डिग्री कॉलेज का निर्माण शुरू होगा. करीब 12 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉलेज में दो भवन बाउंड्री वाल और आंतरिक सड़कों का भी निर्माण होगा.
By Rani | June 28, 2025 5:28 PM
Bihar Education: बांका जिले के कटोरिया में बहुत जल्द डिग्री कॉलेज का निर्माण शुरू होगा. इसका निर्माण 5 एकड़ जमीन पर किया जाएगा. इस कॉलेज को बनाने का जिम्मा सोनू कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. जानकारी के अनुसार करीब 12 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉलेज में दो भवन बाउंड्री वाल और आंतरिक सड़कों का भी निर्माण होगा.
5 एकड़ पर होगा निर्माण
बता दें कि कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग के किनारे फॉरेस्ट आईबी के पास स्थित पांच एकड़ 50 डिसमिल गैर मजरूआ सरकारी जमीन पर जल्द डिग्री कॉलेज का निर्माण शुरू होगा. इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कॉलेज निर्माण का जिम्मा सोनू कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गई है. संवेदक के अनुसार एग्रीमेंट प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी और उसके एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू कर लिया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छात्रों के लिए राहत
इस डिग्री कॉलेज के निर्माण से कटोरिया और आस-पास के ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी राहत होगी. ज्ञात हो कि वर्तमान में यहां कोई स्थायी डिग्री कॉलेज नहीं है, जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .