मृत शिक्षकों की भी कर दी गयी नियुक्ति
संघ के महासचिव ने कहा कि सरकार बौखलाहट में मृत शिक्षक को भी परीक्षक नियुक्त कर रही है. स्वर्गीय रंजीत कुमार यादव, उच्च विद्यालय शालीग्रामी, बेगूसराय, स्वर्गीय गुलाम हैदर, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, कटोरिया बांका व आभा कुमारी, एसएस बालिका उच्च विद्यालय बांका जो त्यागपत्र दे चुकी है, इसके बाद भी उन्हें परीक्षक नियुक्त किया गया है. बिहार बोर्ड ने इन पर मुकदमा कर व मृत अतिथि शिक्षक से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी करवाने का हास्यापद आदेश दिया है.
आक्रोशित शिक्षक संगठनों ने कहा-नहीं टूटेगी हड़ताल
शिक्षकों को लेकर चल रही कार्रवाई को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठन आक्रोशित हैं. परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने भी कई स्थानों पर अपनी मांगों को लेकर विधायकों का घेराव किया. इधर,वित्तरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के शंभु कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग वित्तरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारियों को धमकी देना बंद करें. उन्होंने कहा कि अगर अनुदान नहीं दिया गया, तो चार मार्च से सभी जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह शुरू होगा.