पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक की पहचान सुजीता देवी (25), पुत्र शिवम कुमार (5) और पुत्री भवानी कुमारी (15 माह) के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से पंपिग सेट लगाकर कुएं का पानी सुखाने के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला गया है. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
विवाद के बाद घर से निकली थी महिला
प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक महिला का सास के साथ विवाद चल रहा था. रोजाना की तहत मंगलवार को भी सास के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. उसके बाद वह दोनों बच्चों के साथ बाहर चली गई थी. तीनों की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कुएं में तैरता दिखा बच्चे का शव
इसी क्रम में बुधवार सुबह एक बच्चे का शव कुएं में तैरता हुआ नजर आया. इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. जानकारी मिली है कि घटना के बाद से सास घर से फरार है. मृतका का पति मजदूरी करने बैंगलुरू गया हुआ है. जांच में पता चला है कि मृतका का मायका जमुई जिले के चंद्रमुंडी थाना क्षेत्र में पड़ता है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: Sitamarhi News: किराए पर कमरा देने से पहले हो जाएं सावधान! SP ने जारी किया दिशा-निर्देश