Bihar News: इस जिले के लोगों के लिए खुशखबरी, बाईपास के लिए बन रहा नया पुल  

Bihar News: बांका के पंजवारा में एनएच-333 ए के तहत बाईपास निर्माण कार्य जारी है. इसके निर्माण के बाद पंजवारा वासियों के विकास का एक नया सफर शुरू होने वाला है. हाल के दिनों में चीर नदी पर बने पुल के अलावा एक और पुल की सौगात मिली है.

By Rani | June 28, 2025 5:50 PM
an image

Bihar News: बांका के पंजवारा में एनएच-333 ए के तहत बाईपास निर्माण कार्य जारी है. इसके निर्माण के बाद पंजवारा वासियों के विकास का एक नया सफर शुरू होने वाला है. हाल के दिनों में चीर नदी पर बने पुल के अलावा एक और पुल की सौगात मिली है. जानकारी के अनुसार बाईपास के लिए बन रहा नया पुल, पहले बने पुल के उत्तर की ओर करीब पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित है.  

प्रगति पर है कार्य

बता दें कि इस नए पुल की लंबाई पहले बने पुल से अधिक होगी. इसकी लंबाई 240 मीटर, जबकि चौड़ाई 14 मीटर होगी. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुल निर्माण के पाइलिंग का काम नीचे लेवल का पूरा हो गया है और आगे काम प्रगति पर है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तय समय पर पूरा होगा कार्य

दूसरी ओर लौढ़िया गांव के पास बाईपास के लिए पुराने मुख्य पथ पर ओवरपास के लिए डायवर्जन बनाकर काम किया जा रहा है. लखपुरा व पंजवारा में बाईपास निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा. इस बाईपास के लिए नए सिरे से सड़क व पुल पुलिया बनने व यातायात शुरू हो जाने पर क्षेत्र विकास को और गति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Education: इस जिले में जल्द खुलेगा डिग्री कॉलेज, निर्माण पर खर्च होंगे 12 करोड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version