Bihar News: बांका में एक करोड़ की शराब जब्त, बंगाल से झारखंड के रास्ते आयी थी बिहार

Bihar News: ट्रक को जब थाना लाकर जांच किया गया तब ऑक्सीजन चैंबर से अंग्रेजी शराब कार्टन्स में शराब की 12204 बोतलें बरामद की गईं, जिन में 6147 लीटर शराब भरी गई थी. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.

By Ashish Jha | November 11, 2024 2:05 PM
an image

Bihar News: बांका. ट्रक के ऑक्सीजन चैंबर में छुपा कर ले जायी जा रही एक करोड़ मूल्य की विदेशी शराब बांका पुलिस ने रविवार को भागलपुर-हंसडीहा एनएच पर जब्त कर लिया है. इसके साथ ही अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का उद्भेदन किया गया. शराब तस्करों का जुगाड़ देख कर पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस को शक नहीं हो इसलिए ऑक्सीजन के मीटर और अन्य उपकरण भी लगे हुए थे. उक्त ट्रक को जब थाना लाकर जांच किया गया तब ऑक्सीजन चैंबर से अंग्रेजी शराब कार्टन्स में शराब की 12204 बोतलें बरामद की गईं, जिन में 6147 लीटर शराब भरी गई थी. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने शक के आधार पर किया पीछा

बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार में प्रवेश करने वाले हैं. तत्काल टीम का गठन किया गया और इंस्पेक्टर राजरतन कुमार, अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार,ब्रजेश कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस का जवानों ने पीछा कर एनएच पर गुड़िया मोड़ के समीप चालक को पकड़ लिया. डीसीएम ट्रक पर ऑक्सीजन प्लांट की तरह दिखनेवाले चैंबर में शराब छुपाया हुआ था. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक अब्दुल राजा, पिता अब्दुल मालिक, ग्राम झुमलीतलैया, थाना केमूरी, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया के रूप में की गई है.

अरुणाचल प्रदेश से बिहार आयी शराब

चालक ने पुलिस को बताया कि शराब की यह खेप अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही थी, जिसे बंगाल के रास्ते झारखंड होकर भागलपुर ले जाया जा रहा था. भागलपुर जाने के बाद गिरोह के सरगना उसे निर्देश देते कि शराब कहां डिलीवरी करना है. शराब को थाने में लाकर जांच की तो चैंबर से शराब कार्टून पर कार्टून निकलते गए तो सब सभी दंग रह गए. झारखंड में चुनाव है और जगह-जगह वाहनों की चेकिंग हो रही है. थानाध्यक्ष ने कहा, गिरफ्तार चालक से गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है. उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version