Bihar News: लॉज में नर्सिंग की छात्रा ने दी जान, बहन ने किया बड़ा खुलासा
Bihar News: बिहार के बांका में एक 23 वर्षीय लड़की ने खुदकुशी कर ली. लकड़ी की छोटी बहन ने बताया कि 10 बजे तक सब ठीक था लेकिन इसके बाद अचानक...
By Paritosh Shahi | December 22, 2024 5:47 PM
Bihar News: बिहार के बांका जिले में बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर डीआईजी कोठी के नजदीक रविवार को आदित्य कॉलेज लॉज में रहने वाली नर्सिंग की छात्रा ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. मृतका बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र स्थित बनरचूहा गांव के रहने वाले किसान आशीष कुमार की 23 वर्षीय बेटी कंचन कुमारी है. कंचन अपनी तीन बहनों और छह साल के भाई को लॉज के कमरे में साथ रखकर पढ़ाई करवाती थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बरारी पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.
बहन ने क्या बताया
यह घटना रविवार दिन 10.30 बजे की है. कंचन के साथ रहने वाली उसकी छोटी बहन साक्षी ने बताया कि करीब 10 बजे वह नहाने के लिए लॉज के कॉमन बाथरूम में गई थी. नहाने जाते वक्त तक उसकी बहन कंचन ठीक से ही थी. नहाने के बाद करीब 10.30 बजे कमरे में लौटी तो कमरे को भीतर से बंद पाया. काफी आवाज लगने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो उसने लॉज की अन्य लड़कियों और लॉज मालिक अभय तिवारी को बुलाया.
लॉज मालिक ने जब दरवाजा तोड़ा तो कंचन फंदे से लटक रही थी. यह देख साक्षी बेहोश हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मृतका की बहन साक्षी ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ रहकर इंटर की पढ़ाई कर रही थी. कंचन ने एक साल पहले ही पटना से नर्सिंग का कोर्स किया था और वर्तमान में मार्च माह होने वाली रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर रही थी. कंचन ने आत्महत्या क्यों कि इस बात की जानकारी उसे नहीं है. पुलिस ने बताया कि मृतका के माता पिता के आने के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा.
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .