प्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर सतलेटवा मोड़ के समीप रविवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दुर्घटना में भोरसार-भेलवा गांव निवासी बाजो ठाकुर का 45 वर्षीय पुत्र सह बाइक चालक सुरेंद्र ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना में जख्मी बाइक चालक को गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी बाइक चालक को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. परिजनों ने अनुसार तीन नई बाइक की पूजा-अर्चना करने को लेकर सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबाधाम में जलार्पण की योजना बनायी गयी थी. नई बाइक से ही सुल्तानगंज जाने के दौरान सतलेटवा के समीप मोड़ पर आपाची बाइक चला रहे सुरेंद्र ठाकुर ने संतुलन खो दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी ऑटो से भी टकरा गयी. अलग-अलग बाइक से साथ चल रहे अन्य परिजनों ने घटनास्थल से जख्मी सुरेंद्र ठाकुर को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया.
संबंधित खबर
और खबरें