बांका. शहर स्थित जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप ऑटो की ठोकर से बाइक सवार पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार धोरैया थाना के एएसआइ उमेश प्रसाद बाइक से श्रावणी मेला की डयूटी करने इनारावरण जा रहे थे. इसी क्रम में जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे वे गिरकर जख्मी हो गये. घटना के बाद जख्मी एएसआइ का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. वहीं दूसरी घटना विजयनगर चौक के समीप की है. जहां टोटो की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार विजयनगर निवासी रतनलाल रजक का पुत्र शुभम कुमार बाइक से बाजार जा रहा था. इसी बीच विजयनगर चौक के समीप एक टोटो ने बाइक में ठोकर मार दी. इसमें वह बाइक लेकर गिरकर जख्मी हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें