पंजवारा. स्थानीय पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पंजवारा-धोरैया रोड स्थित धर्म कांटा के समीप कार्रवाई कर एक बाइक से 42 बोतल विदेशी शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर धोरैया रोड स्थित धर्म कांटा के पास जांच के क्रम में एक बाइक सवार को रोका गया, जिसके पास से पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड की कुल 42 बोतल विदेशी शराब बरामद की, इसकी कुल मात्रा 12.24 लीटर है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के दुलदुलिया निवासी ज्ञानदेव यादव पिता रितेश यादव के रूप में हुई है. जिसके विरुद्ध बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर को रविवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें