इंदिरा गांधी ने जबरन देश के ऊपर आपातकाल थोपकर की थी लोकतंत्र की हत्या : सुरेंद्र मेहता

आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने के निमित्त भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | June 25, 2025 7:13 PM
feature

भाजपा ने आपातकाल को याद करते हुए साधा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना

पूर्व मंत्री सह बांका श्री मंडल ने आपातकाल के काले दिन को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूरे देश की स्वतंत्रता को आजादी के बाद फिर से बेड़ी में जकड़ने प्रयास किया था. पूरे देश में इमरजेंसी लगाकर करोड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर दिया गया था. इस आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले प्रेस की स्वतंत्रता पर भी पाबंदी लगा दी गयी थी. आगे कहा कि उस समय देश की तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अलोकतांत्रिक निर्णय लिया था. आज भी उसी कांग्रेस पार्टी के साथ बिहार में महागठबंधन बनाकर राजद सुप्रीमो बिहार की जनता को ठगने का काम करने की कोशिश कर रहे हैं. जयप्रकाश नारायण आंदोलन से जन्म लेने वाले लालू प्रसाद आज कांग्रेस पार्टी के साथ मिले हुए हैं, जबकि उनको यह पता नहीं है कि बिहार की जनता सब देख रही है. परिवाद और वंशवाद से अब बिहार की जनता का कोई लेना देना नहीं है, बिहार की जनता विकास के साथ है. उन्होंने आज की पीढ़ी को आपातकाल के बारे में अवगत कराने की बात कही. मंच का संचालन विश्वनाथ सिंह ने किया. कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय दास, सुभाष साह, जेपी सेनानी हरिकृष्ण पांडे, विकास सिंह, मनोज यादव, पंकज घोष, वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक अनुपम गर्ग, हीरालाल मंडल, दिगंबर मंडल, महेश गुप्ता, उज्ज्वल सिन्हा, रिपुसुदन सिंह, डॉली गुप्ता, रेखा वर्मा, मृगेंद्र सिंह, सुपाड़ी लाल झा, सुनील चटर्जी, अभिजीत आनंद, बिकास चौरसिया, अभिनाश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version