शंभुगंज में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक

आइटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित मिनी सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक बीडीओ प्रीति कुमारी एवं एलडीएम के बी शरण के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | May 19, 2025 10:25 PM
an image

शंभुगंज. आइटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित मिनी सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक बीडीओ प्रीति कुमारी एवं एलडीएम के बी शरण के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में डीडीएम अभिषेक आलोक, बीएओ चितरंजन चौधरी सहित क्षेत्र के सभी बैंकर्स उपस्थित थे. बैठक में सभी नागरिकों का जन-धन खाता सहित अन्य खाता खोलने, जीवन ज्योति बीमा, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना से सभी नागरिकों को लाभान्वित करने, वित्तीय साक्षरता, पीएम विश्वकर्मा योजना, एसएचजी, केसीसी, पशुपालक योजना सहित अन्य योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करने पर चर्चा की गयी. वहीं भारत सरकार व बिहार सरकार द्वारा चलायी गयी मुर्दा योजना, केसीसी योजना का शिविर लगाकर नागरिकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बैंकर्स को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. इस मौके पर एलडीएम कार्यालय के राज कुमार, एसबीआई शाखा शंभुगंज प्रबंधक दीपक कुमार मिश्रा, यूको बैंक गुलनीकुशहा के सहायक प्रबंधक नवनीत कुमार, जीविका बीपीएम राजीव कुमार राय, यूको बैंक कसवा सुजीत कुमार, अमन कुमार सिंह, डीआरपी बांका सागर कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version