परिजनों की चीख व चित्कार से दहल उठा इलाका

चांदन थाना क्षेत्र के बियाही मोड स्थित कुआं से महिला व दो बच्चों का शव बरामद होने के साथ ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया.

By MD. TAZIM | June 11, 2025 11:18 PM
an image

चांदन. चांदन थाना क्षेत्र के बियाही मोड स्थित कुआं से महिला व दो बच्चों का शव बरामद होने के साथ ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख व चित्कार से घटनास्थल व पूरा गांव दहल उठा. इधर महिला द्वारा दो बच्चों के साथ कुंआ में कूदकर की गयी आत्महत्या की खबर क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैली. घटनास्थल पर पहुंचे मृतका सुजीता देवी के पिता जमुई जिला के चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के गादी धानवे गांव निवासी कुलदीप यादव ने तीनों शवों की शिनाख्त की. कुआं के समीप सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष, युवा व बच्चों की भीड़ लगी रही. मृतका के पिता व भाई ने बताया कि सुजीता का विवाह 2019 में बियाही मोड निवासी शंकर यादव के पुत्र चंदन यादव के साथ हुई थी. जिसमें दो संतान शिवम कुमार व भवानी कुमारी थी. बुधवार की सुबह मृतका के ससुर शंकर यादव की सूचना पर जब वे बियाही गांव पहुंचे, तो घर पर ताला लगा देखकर कुछ अनहोनी होने की आशंका हुई. आस-पड़ोस के लोगों से पूछे जाने पर गांव के ही बगल स्थित बहियार के एक कुआं में शव मिलने की बात कही गयी. नाती शिवम कुमार का शव तैरता हुआ दिखा. फिर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुंआ को सूखाकर तीनों शवों को बाहर निकलवाया. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version