बौंसी. बंधुआ कुरावा पुलिस ने विदेशी शराब के साथ बौंसी के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबरना के समीप से पुलिस ने शराब तस्कर को 9.75 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस को देखकर युवक के द्वारा भगाने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस के द्वारा उसे तत्परता से पकड़ लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बौंसी बाजार के भाया भीठा निवासी गणेश मंडल के पुत्र राहुल मंडल के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि आरोपी पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रहा है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें