बौंसी. बौंसी चांदन डैम मुख्य मार्ग के रेफरल अस्पताल गेट समीप शुक्रवार को टोटो व ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक 11 साल के बालक की मौत हो गयी. जबकि 43 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मनियारपुर गांव निवासी जयराम यादव उनकी पत्नी पूजा देवी और उनका 11 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बाराहाट थाना क्षेत्र के सनखपड़ा गांव स्थित अपने नानी घर से बौंसी बाजार आये थे. जहां से टोटो वाहन के जरिये घर की ओर जा रहे थे. टोटो पर पपरवा गांव निवासी दयानंद यादव की 43 वर्षीय पत्नी आशा देवी, 24 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी के साथ मौजूद थी. यह भी इसी वाहन के जरिये अपने घर जा रही थी. रेफरल अस्पताल समीप सामने की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार ऑटो चालक ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद टोटो वाहन पलट गया. घटना के बाद बालक और उक्त महिला को गंभीर चोट लगी. जबकि 24 वर्षीय राखी को भी हल्की चोट लगी है. आनन-फानन में सभी को रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शाहीन बानो के बाद इलाज के लिए बालक और महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया, जहां 11 वर्षीय बालक ने दम तोड़ दिया, जबकि महिला अभी भी बेहोशी की हालत में है, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद ऑटो चालक को पकड़ लिया गया है, जबकि टोटो चालक मनियारपुर गांव निवासी सिकंदर पासवान फरार बताया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें