-बांका-कटोरिया मार्ग के आरपत्थर मोड़ पर हुई दुर्घटना, परिजनों में मचा कोहराम फोटो 2 बीएएन 100 राधानगर में विलाप करते परिजन, 101 रंजीत तांती (फाइल फोटो) व 102 अंशु कुमार (फाइल फोटो) कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर आरपत्थर मोड़ के पास बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे एक ट्रक से कुचलकर बाइक सवार साला व बहनोई की मौत हो गयी. घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतकों की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के राधानगर गांव निवासी उदय तांती के 27वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार तांती एवं चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां गांव निवासी कैलू तांती के 21वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई. दोनों बाइक से तसरिया गांव से आमावरण सिंघो तांती के पुत्र की बारात जा रहे थे. आरपत्थर मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. बिरनियां गांव निवासी अंशु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी रंजीत तांती को थाना की गश्ती दल ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर रेफर किया गया. देवघर पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक रंजीत का देवघर में पोस्टमार्टम हुआ. जबकि, उसके मृत चचेरा साला अंशु का पोस्टमार्टम बांका में हुआ. पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव पहुंचने के साथ ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.
संबंधित खबर
और खबरें