कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरा पंचायत के दुल्लीडीह गांव में शुक्रवार को बड़े भाई द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर छोटे भाईयों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में जख्मी ओमधीर यादव (39 वर्ष) पिता बासुदेव यादव का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. घटना के संबंध में जख्मी ने अपने भाई चित्रसेन यादव, जयकांत उर्फ श्रीकांत यादव व पिता बासुदेव यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जख्मी ने बताया कि छोटे भाईयों द्वारा हमेशा किसी ना किसी काम का बहाना करते हुए उससे पैसे की मांग की जाती है. इधर खेती कार्य में ज्यादा खर्च के कारण जब उसने पैसे देने से इंकार किया, तो उसके साथ बेहरमी से मारपीट की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें