ब्राउन शुगर तस्कर मदन यादव को भेजा गया जेल

कैथपुरा गांव में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार आरोपी मदन यादव को न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.

By GOURAV KASHYAP | May 30, 2025 7:51 PM
an image

पंजवारा. कैथपुरा गांव में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार आरोपी मदन यादव को न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. आरोपी को आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया. गौरतलब है कि गुरुवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर बाराहाट पुलिस ने कैथपुरा गांव में छापामारी कर मदन यादव को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद गांव में सनसनी फैल गयी थी और पुलिस की इस कार्रवाई की चारों ओर चर्चा हो रही थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि इलाके में नशे का यह धंधा एक संगठित नेटवर्क के तहत संचालित हो रहा है. अब पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गयी है और जल्द ही और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है. बाराहाट थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध नशे के तस्करी पर पुलिस की पैनी नजर है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में पुलिस सतर्कता बढ़ाई जा रही है और नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस कार्रवाई से गांव में नशे का तस्करी थमेगा और युवा पीढ़ी को इससे बचाया जा सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version