शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ धोरैया में उपचुनाव

By-election in Dhoraiya concluded peacefully

By SHUBHASH BAIDYA | July 9, 2025 9:23 PM
feature

फोटो 9 धोरैया 8. मतदान केंद्र धोरैया धोरैया. प्रखंड अंतर्गत रिक्त दो पदों के लिए बुधवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला. पूरे दिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कुल मिलाकर 51.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दो पदों के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में थे. अब मतगणना शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ट्राइसम भवन में की जायेगी. हर मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं चुनाव के दिन डीसीएलआर मनीष कुमार व एडीएम अजीत कुमार क्षेत्र का दौरा कर रहे थे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि सभी बूथों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती किया गया था. सैनचक पंचायत के वार्ड नंबर 13 में वार्ड सदस्य पद के लिए 369 मतदाता तथा घसिया पंचायत में सरपंच के लिए 3934 मतदाताओं ने मतदान किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version